भभुआ, मई 10 -- गूगल मीट के माध्यम से महिला संवाद पोर्टल पर किया गया उन्मुखीकरण उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के वरीय अफसर लिए भाग (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकार के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा दर्ज कराई जा रही समस्याओं एवं सुझावों को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन उचित कार्रवाई कर रहा है। शनिवार को डीडीसी ज्ञान प्रकाश के निर्देशानुसार महिला संवाद कार्यकम की आकांक्षा के निष्पादन के लिए महिला संवाद पोर्टल पर गूगल मीट के माध्यम से उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एडीएम, डीइओ, डीएफओ, डीडब्ल्यूओ, डीसीओ, डीएओ, विद्युत बोर्ड के कार्यपालक अभियंता सहित जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए। जीविका के डीपीएम कुणाल शर्मा ने जीविका के आ...