लखीसराय, मई 17 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में महिला संवाद कार्यक्रम से संबंधित जीविका पोर्टल पर अंकित महिलाओं के आकांक्षाओं एवं मांगों के निष्पादन को लेकर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक-सह -प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान डीएम ने बताया कि सभी विभागीय पदाधिकारीयों का लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड क्रिएट किया गया है। वे अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड से जीविका पोर्टल पर लॉगिन कर अपने-अपने विभाग से संबंधित महिला संवाद के दौरान महिलाओं द्वारा दर्ज किये गये आवेदनों को निष्पादित करने का आवश्यक कदम उठाएं। इस अवसर पर अधिकारियों को एप में लॉग इन से सम्बंधित समस्याओं का त्वरित समाधान कराया गया । उन्होंने कहा कि पिछले 18 अप्रैल से लखीसराय जिला में महिला संवाद कार्यक्...