प्रयागराज, जुलाई 29 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ मौलाना साजिद रशीदी की आपत्तिजनक टिप्पणी पर उठे विवाद के बीच भाजपा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। सर्किट हाउस में प्रयागराज और विंध्याचल मंडल की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में पूर्व मंत्री और विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि यह सपा मुखिया अखिलेश यादव की तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है। वह तुष्टिकरण के अलावा नहीं सोचते, चाहे उनके परिवार या उनकी धर्मपत्नी का कोई अपमान भी कर दे। ये महिलाओं को भी बड़ा भारी मैसेज है कि महिलाओं का सम्मान नहीं होगा तो भी अखिलेश यादव चुप रहेंगे। पूर्व मंत्री ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति तो यहीं से आ जाती है जब अखिलेश यादव मस्जिद और कब्रिस्तान तो जाना चाहते है लेकिन अयोध्या, काशी और मथुरा नहीं जाना चाहते।

हिंदी हिन्दुस्ता...