मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महिलाओं के अखंड सौभाग्य का व्रत करवा चौथ 10 अक्टूबर को है। हिंदी पंचांग के मुताबिक यह व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं अपने जीवनसाथी की दीर्घायु और सुखी जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस व्रत के लिए महिलाओं ने खरीदारी शुरू कर दी है। बाजारों में चहल-पहल शुरू हो गई है। ज्योतिष पंडित प्रभात मिश्र ने बताया कि करवा चौथ इस बार कई अच्छे संयोग में आ रहा है। खास बात यह है कि इस बार कृतिका नक्षत्र में करवा चौथ पूजन होगा। वहीं गुरु मिथुन राशि में है और शुक्रवार का दिन होने की वजह से भी व्रती महिलाओं को गणेश भगवान की विषेश कृपा होगी। खास तौर पर सुहागिनों के लिए यह करवा चौथ अखंड सौभाग्य देने वाला होगा। उन्होंने कहा कि करवा चौथ पूजा का शुभ मुह...