अल्मोड़ा, मार्च 7 -- ऐतिहासिक नंदा देवी मंदिर परिसर में दो दिवसीय होलिका महोत्सव का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। इस मौके पर महिलाओं ने खड़ी और बैठकी होली प्रस्तुत कर रंग जमाया तो स्वांग रचकर सामाजिक व्यवस्थाओं पर करारा कटाक्ष किया। दो दिवसीय होलिका महोत्सव का का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश शर्मा और विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शचि शर्मा ने किया। पहले दिन अल्मोड़ा नगर की 11 महिला होल्यार टीमों ने गीता भवन मंच में खड़ी होली का गायन किया। मां जगदम्बा धारानौला, नियर स्टेडियम टीम, सर्वोदय नगर महिला होली, मातृशक्ति खत्याड़ी, जाखनदेवी महिला टीम, महिला शक्ति तल्ली खत्याड़ी, जन शिक्षण संस्थान समिति, स्यूनराकोट महिला टीम, मां दुर्गाशक्ति, न्यू इंदिरा कालोनी, मां कोकिला महिला सांस्कृतिक दल, जोहार सांस्कृतिक टीमों ने एक से बढ़कर एक होली गायन के साथ स...