अयोध्या, सितम्बर 24 -- अयोध्या संवाददाता। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधांशु शेखर उपाध्याय की अदालत ने मंगलवार को नगर कोतवाली के फतेहगंज स्थित रानी सती गेस्ट हाउस में संचालित अनैतिक देह व्यापार के मामले में सभी महिलाओं की जमानत मंजूर कर ली। हालांकि अदालत ने संचालक और उसके सहयोगियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी। बंध पत्र आदि की प्रक्रिया पूरी कराए जाने के बाद तीन महिलाओं की रिहाई का आदेश जिला कारागार भिजवाया गया है। 19 सितंबर की रात नगर कोतवाली और महिला थाना पुलिस ने छापा मार कर फतेहगंज स्थित राणी सती गेस्ट हाउस से उसके मालिक गणेश अग्रवाल और सहयोगी बीकापुर कोतवाली क्षेत्र निवासी मायाराम व पप्पू तथा बिहार,दिल्ली और प्रदेश के विभिन्न जिलों की 11 महिलाओं को गिरफ्तार किया था। टीम का नेतृत्व कर रहे क्षेत्राधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह ने पकड़े गए महिला...