देवरिया, मार्च 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में हाल के दिनों में हुई अधिकांश घटनाओं का पुलिस पर्दाफाश करने पुलिस को सफलता तो मिल गई, लेकिन दो महिलाओं की हुई हत्या के मामले का पर्दाफाश करना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। एसओजी समेत अन्य टीमें भी लगाई गई, लेकिन पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग पाए। जिम्मेदार अधिकारी जल्द ही घटनाओं का पर्दाफाश कर देने का दावा कर रहे हैं। लार उपनगर के कोईरी टोला निवासी घनश्याम गुप्ता की पत्नी चंद्रावती देवी की 13 नवंबर 2024 को दिन में उनके घर में ही हत्या कर दी गई। साथ ही लाखों का सामान बदमाश लूट ले गए। इस मामले में केस दर्ज हुआ। तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी को एसपी ने हटा दिया और वहां की जिम्मेदारी प्रभारी निरीक्षक उमेश वाजपेयी को सौंप दी। घटना के पर्दाफाश को एसओजी समेत अन्य टीमें भी लगाई गई। था...