आगरा, नवम्बर 6 -- जनवादी लेखक संघ की आगरा इकाई की महिला सदस्यों ने 'रच रही हैं वे' शीर्षक से एक वृहत काव्य व ग़ज़ल गोष्ठी का आयोजन शहीद स्मारक में आयोजित किया। शिकोहाबाद से आईं डा. अनामिका सिंह मुख्य अतिथि रहीं। कुशल संयोजन व आयोजन राजकुमारी चौहान व रमा वर्मा श्याम ने किया। जनवादी महिला समिति की जिला सचिव किरन सिंह विशिष्ट अतिथि रहीं। अध्यक्षता डा. आभा चतुर्वेदी व संचालन डा. यशोधरा यादव ने किया। मुख्य वक्ता प्रो. गीता यादवेन्दु ने भारतीय समाज में महिलाओं की स्थिति का ऐतिहासिक विश्लेषण विषय पर अपना वक्तव्य दिया। उन्होंने प्राचीन काल से वर्तमान तक महिलाओं की स्थिति, परिवर्तन एवं विकास को स्पष्ट किया। विशिष्ट अतिथि ने महिलाओं से अपने अधिकारों और समानता के लिए संघर्षरत रहने का आह्वान किया। प्रो. हेमलता सुमन, साधना वैद, वंदना चौहान, डा. सुनीता...