रुडकी, मार्च 3 -- विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा है कि हमारी बेटियां हर क्षेत्र में अपना बड़ा योगदान दे रही है। हालांकि महिलाओं के सामने कुछ चुनौतियां अब भी बनी हुई है। हमें महिलाओं की स्थिति सुधारने के उपाय करने होंगे। यह बात उन्होंने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष ने हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। खंडूड़ी ने कहा कि महिलाओं के प्रति पुरुषों को अपने नजरिए में बदलाव के साथ-साथ उनका आत्मविश्वास को बढ़ाना और इनको आगे बढ़ाने के लिए समर्थन और प्रोत्साहित करना होगा। मुख्य अतिथि ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस इस बात का जश्न मनाने का अवसर है कि समाज, राजनीति और अर्थव्यवस्था में महिलाओं ने कितनी प्रगति की है। साथ ही चल रही असमानताओं के बारे में जागरूकता भी बढ़ाई है...