बलरामपुर, नवम्बर 7 -- ललिया संवाददाता थाना क्षेत्र के धन्धरा व शिवपुरा गांव में मिशन शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत एंटी रोमियो टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की अगुवाई उपनिरीक्षक रंजना राजवंशी एंटी रोमियो टीम प्रभारी ने की। उन्होंने ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के प्रति जागरूक किया। साथ ही महिला हेल्पलाइन 1090 चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, आपातकालीन सेवा 112, एंबुलेंस सेवा 108 सहित विभिन्न सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उपनिरीक्षक रंजना राजवंशी ने कहा कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ हर पात्र महिला को लेना चाहिए उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या उत्पीड़न की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि दोषियों के ख...