उरई, नवम्बर 14 -- उरई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जनपद की महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं ने घरेलू हिंसा, आर्थिक प्रताड़ना, पारिवारिक विवाद, संपत्ति में हिस्सेदारी, अभिभावकत्व सहित कई गंभीर समस्याएँ विस्तार से रखीं। जिलाधिकारी ने सभी प्रकरणों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा प्रत्येक पीड़िता को न्याय दिलाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और न्याय सुनिश्चित करना जिला प्रशासन का सर्वोच्च कर्तव्य है। प्रत्येक शिकायत का समाध...