बांका, फरवरी 15 -- बांका, एक संवाददाता। राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य भारत सरकार ममता कुमारी अपने दो दिवसीय बांका दौरे के दौरान कई जगहों पर भ्रमण किया। उन्होंने पदाधिकारियेां के साथ बैठक कर महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार के द्वारा जारी निर्देश का पूरी तरह पालन करने की बात कही। दो दिनों के भ्रमण के बाद उन्होंने कहा आज बांका जिला अंतर्गत रजौन प्रखंड के बब्बर चौक के उन्नत गांव का निरीक्षण एवं आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों से मिला उनके रखरखा और विधि व्यवस्था को देखने के बाद उस गांव में बसे किसानों से मिलकर जानकारी हासिल किया। किसानों ने बताया कि मेरा घर तो बन गया लेकिन मैं रोजगार विहीन हूं और रोजगार के लिए मुझे दिल्ली और कोलकाता जाना पड़ता है। मुझे यहां पर स्वरोजगार से जोड़ा जाए। इसके बाद चमन साह विद्या मंदिर में माता-पिता दिवस के अवसर पर प्रार्थ...