मुजफ्फर नगर, सितम्बर 30 -- कस्बे के पीठ मैदान में मिशन महिला शक्तिकरण अभियान के चलते एसएसपी संजय वर्मा ने महिलाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि महिलाएं देश की आने वाली एक अलग ही शक्ति है, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह तत्पर है। इस दौरान मिशन शक्ति करण में महिलाओं ने अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई । कस्बे के पीठ मैदान में आयोजित मिशन महिला शक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिला शक्तिकरण कार्यक्रम में पहुंचे एसएसपी संजय वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में महिलाओं की भूमिका अपनी अलग पहचान रखती हे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार के अलावा पुलिस प्रशाशन पूर्ण रूप से लग्न शील है, अगर किसी भी महिला वह युवती को किसी भी प्रकार की पीड़ा हो या फिर तनाव दिया जा रहा हो तो वह पुलिस द्वारा दिए गए ...