चतरा, नवम्बर 25 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिले में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों को मजबूत बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को महिला मुक्ति संघर्ष समिति गांव गणराज के बैनर तले महिला हिंसा प्रतिरोध पखवाड़ा की शुरुआत की गई। इटखोरी के डाक बंगला फिल्ड से इसकी शुरूआत की गयी है। रैली के दौरान महिला शक्ति जाग रही है, भ्रष्ट व्यवस्था कांप रही है के नारे भी लगाये गये। यह जागरुकता अभियान 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक विभिन्न स्तरों पर चलाया जाएगा। पखवाड़े के तहत स्कूलों, कॉलेजों, पंचायतों और सामाजिक संगठनों के सहयोग से रैलियां, संवाद, कार्यशालाएं और जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ होने वाली विभिन्न प्रकार की हिंसा-जैसे घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, कार्यस्थल पर भेदभाव, मानसिक प्रताड़ना और सामाजिक ...