बुलंदशहर, सितम्बर 30 -- नगर में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सीओ स्याना प्रखर पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक खानपुर धर्मेन्द्र सिंह ने एंटी रोमियों पुलिस टीम के साथ"शक्ति ऑन व्हील्स"प्रोग्राम का शुभारम्भ किया। सोमवार शाम रैली के दौरान सरकार की योजनाओं व शासन के निर्देशों का डिजिटल डिस्प्ले लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। प्रचार गाड़ी के साथ महिला पुलिस टीम ने गांव और नगर में जाकर महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के बाद अधिकारियों ने छात्राओं को पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम पर उपयोगी जानकारियां दीं। इसमें हेल्पलाइन डायल 112, महिला पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पला...