फरीदाबाद, जून 26 -- फरीदाबाद। महिला सुरक्षा का कवच मजबूत करने के लिए महिला पुलिस तीन माह तक शहर में सर्वे करेगी। इसके लिए महिलाओं से फीडवैक फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। सर्वे पूरा होने के बाद पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए खाका तैयार करेगी। इस सर्वे के लिए प्रत्येक जोन में महिला थाना प्रबंधक की अध्यक्षता में रेड डॉट नाम से तीन-तीन टीम गठित की गई है। ये टीम जगह-जगह जाकर महिलाओं को जागरूक कर फीडबैक लेंगी। वहींफरीदाबाद में महिलाओं की सुरक्षा और उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी देने के लिए महिला थाना एसएचओ को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर महिला पुलिस कर्मचारियों की टीम गठित की गई है। इन टीमों ने अपने-अपने जोन में महिला कार्यस्थलों, स्कूल, कॉलेज, फैक्टरियों, पार्को, बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाकर महिलाओं से संपर्क कर उन्हें जागरूक...