बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- महिलाओं की सुरक्षा ,सम्मान,स्वाबलंबन एवं सशक्तिकरण के लिए पहासू थाने में मिशन शक्ति केंद्र का शुभारंभ हुआ। विधायक अनिल शर्मा की पत्नी मूर्ति शर्मा तथा ब्लाक प्रमुख दिवा रानी ने फीता काटकर पहासू थाने में बने शक्ति केंद्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर महिलाओं और छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी गई। मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी उपनिरीक पूनम चौधरी ने बताया कि किसी भी विषम परिस्थिति में महिला हेल्प लाइन 1090 पर काल कर तुरंत पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर थाना प्रभारी अशोक कुमार, ईओ नीतू सिंह, रुपाली सूर्यवंशी,चरनजीत कौर,शशि देवी,बीके नीरू दीदी, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...