गंगापार, सितम्बर 24 -- क्षेत्र के उर्मिला देवी पीजी कॉलेज रसार में बुधवार को मिशन शक्ति फेज 5 के तहत नारी सशक्तिकरण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम चौकी प्रभारी बरौत शरद सिंह के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के दौरान चौकी प्रभारी शरद सिंह ने मौजूद महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित जानकारियां देते हुए कहा कि पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। उप निरीक्षक राममिलन यादव ने भी विचार व्यक्त किए। मदद के लिए हेल्पलाइन 1090, 181, 1098, 1930, 1076, 108, 112, 102,112 इत्यादि उपलब्ध है, जिस पर कॉल करते ही त्वरित सहायता प्राप्त की जा सकती है। इस मौके पर एंटी रोमियो टीम उप निरीक्षक राममिलन यादव, उपनिरीक्षक शिववचन सिंह, उपनिरीक्षक उपमा, म उनि शुभी वर्मा आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...