मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेजे लॉ कॉलेज में बुधवार को मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं और बच्चों के मानवाधिकार विषय पर सेमिनार हुआ। इसका उद्घाटन जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्य सुनील कुमार तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक समाज में महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा एक ज्वलंत मुद्दा बन चुका है। महिलाओं की सुरक्षा केवल एक सामाजिक आवश्यकता नहीं है, बल्कि एक अधिकार है जो उन्हें सम्मान और समानता की भावना से जीने का अधिकार प्रदान करता है। कॉलेज के निदेशक जयंत कुमार ने संविधान के विभिन्न प्रावधानों के बारे में बताया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. केकेएन तिवारी, उप प्राचार्य प्रो. ब्रजमोहन आजाद, प्रशासक प्रो. रत्नेश कुमार, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. एसपी चौधरी, सेमिनार सेल के संयोजक प्रो. धनंजय पांडेय, प्रो. आशुतोष कुमार, प...