लखनऊ, फरवरी 20 -- - मेधावी छात्राओं को स्कूटी देगी सरकार, समाज कल्याण, दिव्यांग कल्याण और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को दिए 55,725 करोड़ 56 लाख रुपये - महिला कल्याण विभाग को 14086 करोड़ 35 लाख 91 हजार रुपये लखनऊ, विशेष संवाददाता महिलाओं की सुरक्षा, उनके सशक्तीकरण और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार ने बजट में सरकार ने व्यवस्था की है। बालिकाएं पढ़ें और आगे बढ़ें इसके लिए मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने के लिए बजट में 400 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कदम उठाए गए हैं। महिलाएं आर्थिक और सामाजिक तौर सुरक्षित रहें इसके लिए पेंशन बजट बढ़ाया गया है। विधवा पुनर्विवाह और निराश्रित महिलाओं की पुत्रियों के विवाह के लिए सरकार ने दी जाने वाली आर्थिक सहायता में 10 गु...