सोनभद्र, नवम्बर 7 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद स्थानीय ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महा कक्ष में आयोजित दो दिवसीय ग्राम स्वराज सम्मेलन का शुक्रवार को समापन हुआ। सम्मेलन में महिलाओं की भागीदारी, पंचायतों को सशक्त बनाने और पर्यावरण सरंक्षण पर चर्चा की गई। पश्चिम बंगाल से आई विशिष्ट अतिथि सामाजिक महिला कार्यकर्ता मनीषा बैनर्जी ने कहा कि सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने से समाज में बदलाव आयेगा। उन्होंने कहा कि मै इसके पक्ष धर नहीं हूं कि मुझे दो बजे रात को सड़कों पर घूमने की आजादी मिले। हम चाहते है कि हम समाज के हक में बराबरी का दर्जा मिले। कहा कि महिलाएं शांति दूत है समाज में बदलाव महिलाएं का सकती है। तीसरी सरकार पंचायती राज के विशेषज्ञ डा चंद्रशेखर प्राण ने पंचायत में आम लोगों की भागीदारी प...