पटना, मार्च 8 -- बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को इको पार्क से सरदार पटेल भवन तक साइकिल रैली निकाली गई। इसमें एनसीसी उड़ान, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और कई संगठनों के लोगों ने भाग लिया। साइकिल रैली को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. उदयकांत सहित सदस्य और अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाई। 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने रैली के माध्यम से महिलाओं के लिए जन जागरूकता का संदेश दिया। साइकिल रैली का नेतृत्व प्राधिकरण की वरिष्ठ तकनीकी सहायक सुम्बुल अफरोज ने किया। कार्यक्रम का समापन सरदार पटेल भवन स्थित सभागार में हुआ। मौके पर प्राधिकारण के उपाध्यक्ष डॉ. उदयकांत ने कहा कि महिलाओं की समृद्धि के लिए कार्य योजना बनाना जरूरी है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं। सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि आव...