चंदौली, फरवरी 14 -- चंदौली, संवाददाता। राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता बिंद की अध्यक्षता में गुरुवार को मुख्यालय स्थित पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित की गई। इसमें घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं ने समस्याओं से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई। इस दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य ने आए 13 प्रकरणों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कुछ महिला ग्राम प्रधानों से ग्राम पंचायतों के संबंध में वार्ता भी किया। जनसुनवाई के पूर्व उन्होंने विकास खंड नियामताबाद के ग्राम जलीलपुर में आंगनबाड़ी केंद्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय का शौचालय बंद रहने पर नाराजगी जताई। साथ ही स्कूल समय में शौचालय प्रतिदिन खोलने और बेहतर साफ-सफाई कराने की हिदायत दी। उन्होंने दो बच्चों क...