भदोही, नवम्बर 10 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम शैलेश कुमार और एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एंव बाल सम्मान कोष की जिला संचालन समिति की बैठक संयुक्त रूप से ली। इसमें महिलाओं की समस्याओं का प्राथमिकता से नस्तिारण कराने को नर्दिेशित किए। इस दौरान डीएम ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के तहत दुष्कर्म, एसिड अटैक, पॉक्सो एक्ट और दहेज हत्या जैसी घटनाओं की शिकार महिलाओं और बच्चियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। इस योजना में पीड़ित महिलाओं और बच्चियों को इलाज, पुनर्वास और आत्मनर्भिरता के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत पीड़ितों को एक लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता मिलती है। इसका उद्देश्य उन्हें शक्षिा जारी रखने, रोजग...