बोकारो, दिसम्बर 2 -- बेरमो, प्रतिनिधि।सोमवार को एनएसएस, वूमेन सेल एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में केबी कॉलेज बेरमो में प्रभारी प्राचार्य प्रो गोपाल प्रजापति की अध्यक्षता में जंतु शास्त्र सभागार में कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण ) अधिनियम 2013 (पोश एक्ट 2013) एवं लिंग संवेदीकरण पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें महिला सुरक्षा, डिजिटल लिटरेसी, साइबर जागरूकता, लीगल लिटरेसी सहित उपशीर्षक को भी शामिल किया गया। लैंगिक संवेदनशीलता का शपथ सभी शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, छात्र छात्राओं व एनएसएस स्वयं सेवकों को दिलवाया गया। आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, सेक्सुअल हारर्समेंट कमेटी कॉर्डिनेटर डॉ अलीशा वंदना लकड़ा, वीमेन सेल कॉर्डिनेटर डॉ नीला पूर्णिमा तिर्की व एनएसएस कॉर्डिनेटर डॉ प्रभाकर कुम...