सिद्धार्थ, नवम्बर 29 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। रतन सेन डिग्री कॉलेज बांसी में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की पुण्य तिथि मनाई गयी। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको को ज्योतिबा फुले के जीवन पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुभीर सिंह ने कहा कि महात्मा फुले का सबसे महत्वपूर्ण योगदान महिलाओं की शिक्षा के लिए था। उस समय भारतीय समाज में महिलाओं को शिक्षा से वंचित रखा जाता था। कार्यक्रम अधिकारी सुष्मिता श्रीवास्तव ने भी ज्योतिबा फुले के योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डॉ. र्यकांत त्रिपाठी, प्रवेश कुमार दूबे, जंग बहादुर, रंजना, रागिनी, सुमन, अनीता, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...