संभल, दिसम्बर 28 -- संभल। जनपद के नखासा थाना क्षेत्र के रिठाली गांव में अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गांव की महिलाओं द्वारा लगातार की जा रही शिकायतों के बाद की गई है। जानकारी के अनुसार, रिठाली गांव में लंबे समय से अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही थी, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा था। महिलाओं और ग्रामीणों ने कई बार इस अवैध कारोबार का विरोध किया और अधिकारियों से लिखित व मौखिक शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। महिलाओं का कहना था कि शराब की वजह से घरों में कलह बढ़ रही है और युवा गलत रास्ते पर जा रहे हैं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों ने नखासा थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही थाना पुलिस ने गांव में दबिश दी, ...