बाराबंकी, फरवरी 14 -- अयोध्या संवाददाता। महिलाओं से जुड़े प्रकरणों की सुनवाई और उनके निराकरण के लिए गुरुवार को सर्किट हॉउस सभागार में महिला आयोग की ओर से जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में सामूहिक शिक्षक के अगवा होने समेत कुल 38 शिकायतें आईं,जिनमें से 18 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण करवा दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को निराककरण के लिए संबंधित को संदर्भित किया गया है। संबंधित विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही ने एक-एक शिकायतकर्ता से उनकी समस्या जानी और कुछ का मौके पर निस्तारण करवा दिया जबकि बाकी को कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को भेजवाया है। जनसुनवाई में आई शिकायतें घरेलू हिंसा,मार-पीट,पुलिसिया दुर्व्यवहार,पुलिस की ओर से सुनवाई व कार्रवाई न किए जाने,जमीन पर कब्जे, दहेज उत्पीड़न, पारिवारिक विवाद आदि...