मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरनगर में अब महिला शवों का पोस्टमार्टम पुरुष नहीं, बल्कि महिला चिकित्सक करेंगी। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी कर महिला मृतकों के पोस्टमार्टम में अनिवार्य रूप से महिला डॉक्टरों की ही नियुक्ति की जाने के आदेश दिए हैं। इसके तहत मुजफ्फरनगर के सीएमओ जिले की योग्य महिला चिकित्सकों का एक पैनल तैयार करेंगे, जिसमें शामिल महिला चिकित्सक महिलाओं का पोस्टमार्टम करेंगी। अभी तक जिले में किसी महिला चिकित्सक ने पोस्टमार्टम नहीं किया है, लेकिन अब यह जिम्मेदारी महिला चिकित्सकों को निभानी होगी। सीएमओ को अधिकार है कि वे आवश्यकतानुसार सरकारी अस्पतालों या स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत महिला चिकित्सकों इस कार्य में लगा सकते हैं। इसके लिए चयनित चिकित्सकों को फॉरेंसिक और कानूनी प्रक्रिया से संबंधि...