रुडकी, मई 7 -- कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बुधवार को भगवानपुर में निर्भया फंड योजना के तहत बन रहे कामकाजी महिला छात्रावास भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देश के जवानों और प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया और कहा कि सरकार महिलाओं की रक्षा और सुविधाओं को लेकर हमेशा चिंतित रही है। भगवानपुर में बुधवार को आयोजित महिला छात्रावास शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भूमि पूजन सम्पन्न कराया और कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं के हित में लगातार काम कर रही है। पढ़ाई, स्वास्थ्य, बाल विकास और महिला के हितों में सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...