लखनऊ, मई 16 -- खून चढ़ाने के बाद महिलाओं की मौत के मामले को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) ने गंभीरता से लिया है। दो चैरिटेबल ब्लड बैंकों के रक्तदान कैंप लगाने पर पाबंदी लगा दी है। इसमें एक ब्लड बैंक के जरिए बीते दो माह में खून चढ़ने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी। दूसरे ब्लड बैंक में जांच के दौरान ढेरों खामियां मिली थीं। दुबग्गा स्थित निजी ब्लड बैंक से तीन माह पहले बीकेटी स्थित निजी अस्पताल में एक गर्भवती को खून चढ़ाया गया था। खून चढ़ने के दौरान गर्भवती की सांसें थम गई थीं। जबकि दूसरी घटना रहीमाबाद के निजी अस्पताल में हुई थी। प्रसव बाद डॉक्टरों ने दो यूनिट मंगाया था। एक यूनिट खून चढ़ने बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई थी। इलाज दौरान उसकी मौत हो गई थी। ड्रग विभाग ने वाइटल चैरिटेबल ब्लड बैंक व श्री हरि चैरिटेबल समेत अन्य ब्लड बैंकों पर ...