पटना, अगस्त 29 -- जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से महिलाएं न सिर्फ आत्मनिर्भर बनेंगी बल्कि बिहार की प्रगति में भी अहम भूमिका निभाएंगी। इस निर्णय से रोजगार के अवसर बिहार के अंदर ही बढ़ेंगे और लोगों को मजबूरी में राज्य से बाहर काम ढूंढ़ने नहीं जाना पड़ेगा। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार ने 2005 में सत्ता संभालने के बाद से ही महिला सशक्तीकरण को प्राथमिकता दी है। आज महिलाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और समाज सेवा के हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं। अब मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से उनकी आर्थिक स्वतंत्रता और भी मजबूत होगी। इस योजना से बिहार की महिलाएं अब अपने परिवार की आर्थिक मजबूती के साथ राज्य...