हल्द्वानी, जनवरी 29 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। कुमाऊं में डायल 112 में आ रहीं 87 प्रतिशत कॉल महिला अपराधों से जुड़ी हैं। इसकी पुष्टि आंकड़े कर रहे हैं। डायल 112 की कॉल्स को गंभीरता से लेकर पुलिस ने मामलों को सुलझाया और त्वरित कार्रवाई भी की। आईजी ने कुमाऊं की टीम को सराहा है। आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने नवंबर से दिसंबर तक दो महीने खुद डायल 112 पर आ रही शिकायतों की निगरानी की। उन्होंने बताया कि दो महीने के भीतर डायल 112 पर कुल 3432 शिकायतें दर्ज हुई। 3016 कॉल महिला अपराधों से संबंधित रहीं। इनमें मारपीट, घरेलू हिंसा, दुष्कर्म, हत्या के प्रयास, लूट, मानव तस्करी, स्नेचिंग के मामले शामिल थे। वरिष्ठ नागरिकों की 87, तस्करी की 216, एससी-एसटी से संबंधित 14, स्नेचिंग की 76, हत्या की 10, लूट की 13 शिकायतें दर्ज की गईं। सूचना पर खाकी ने क्य...