रिषिकेष, सितम्बर 9 -- सफलता मॉडल कलस्टर फेडरल स्वायत्त सहकारिता के तहत मंगलवार को नांगल बुलंदावाला में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने कलस्टर फेडरल स्वायत्त सहकारिता की योजनाओं और इसकी महत्ता की जानकारियां दीं। मंगलवार को नांगल बुलंदावाला में वार्षिक आमसभा का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि जब महिलाएं सहकारिता से जुड़ती हैं तो आत्मनिर्भरता के साथ-साथ गांव की आर्थिक मजबूती भी सुनिश्चित होती है। महिलाओं की भागीदारी जितनी अधिक होगी, विकास की धारा उतनी ही प्रबल होगी और गांव की तस्वीर भी बदलेगी। इस योजना की शुरुआत वर्ष 2011 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने की थी, जिनकी दूरदर्शिता से आज यह आंदोलन गांव-गांव तक पहुंच रहा है। विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री करण बोहरा ने कहा कि सहकारिता गांव...