बोकारो, सितम्बर 28 -- पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद शनिवार को गोमिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयोजित आजीविका संकुल संगठनों की वार्षिक आम सभा में शामिल हुए। पहले वे गोमिया प्रखंड के कुंदा पंचायत स्थित जगेश्वर सामुदायिक भवन पहुंचे, जहां तिलैया आजीविका संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा आयोजित की गई। महिलाओं ने मंत्री का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया। शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। बैठक में संगठन की उपलब्धियों की समीक्षा और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई। मंत्री ने कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से परिवार ही नहीं, समाज भी आर्थिक रूप से सशक्त हो रहा है। राज्य सरकार स्वरोजगार और प्रशिक्षण के जरिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। इसके...