लखीसराय, जून 4 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में जीविका द्वारा संचालित महिला संवाद कार्यक्रम ने मंगलवार को पचास दिन पूरे कर लिए। इस अवसर पर जिले के बड़हिया, पिपरिया और सूर्यगढ़ा प्रखंडों के 10 ग्राम संगठनों ने संवाद कार्यक्रम आयोजित किए, जिनमें ढ़ाई सौ से अधिक जीविका दीदियों व अन्य महिलाओं ने भाग लेकर राज्य के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।ग्रामीण महिलाओं को राज्य सरकार की योजनाओं से जागरूक कर आत्मनिर्भर बनाना है। संवाद के माध्यम से लघु फिल्मों, ऑडियो-वीडियो प्रस्तुति, मुख्यमंत्री के संदेश-पत्र और सूचनात्मक लीफलेट्स के जरिये योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। महिलाएं योजनाओं से लाभान्वित होकर अपनी सफलता की कहानियां साझा कर रही हैं और नई योजनाओं के सुझाव भी दे रही हैं। मंगलवार को सूर्यगढ़ा के चोरा राजपुर, ...