अल्मोड़ा, सितम्बर 22 -- चौखुटिया। महिला समूहों के फेडरेशन रामगंगा स्वायत्त सहकारिता बरलगांव की रविवार को वार्षिक बैठक हुई। बैठक में महिलाओं ने बंदर और सुअरों के आतंक का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया। सभी ने जानवरों से खेती किसानी बचाने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया। बैठक में फेडरेशन की कुल बचत 20 लाख रुपये में से विभिन्न महिला समूहों की ओर से पांच लाख की धनराशि ही रोजगार के उपयोग में लगाई। जबकि 15 लाख रुपये खाते में ही है। कहा गया कि यदि शतप्रतिशत राशि का उपयोग किया जाए तो इससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिल सकता है। बताया गया कि इस साल 44 लाख का व्यवसाय कर 70 हजार रुपये का लाभ मिला। इस बार 60 लाख रुपये के व्यवसाय का लक्ष्य रखा गया। अध्यक्ष अनीता गोस्वामी ने योजनाओं की जानकारी दी। संचालन डी. सिंह और दीपक जोशी ने किया। यहां सहायक कृषि अधिकारी स...