किशनगंज, नवम्बर 29 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना ने नई उड़ान दी है। 10 हजार रुपये की प्रारंभिक पूंजी से महिलाएं अब न सिर्फ स्वरोजगार शुरू कर रही हैं, बल्कि अपने परिवारों की आर्थिक मजबूती में भी अहम योगदान दे रही हैं। शुक्रवार को मेची सभागार जिला परिषद, किशनगंज में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योजना की दस लाख लाभार्थी महिलाओं के खातों में कुल एक हजार करोड़ रुपये की राशि अंतरण की। जिले की हजारों महिलाएं इस कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ीं और अपनी आर्थिक प्रगति की कहानियां साझा कीं। जिला पदाधिकारी विशाल राज ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाकर उन्हें सम्मानजनक जीवन प्रदान करने...