गोपालगंज, नवम्बर 7 -- भोरे, एक संवाददाता। भोरे (सु) विधानसभा क्षेत्र में इस बार महिलाओं की बंपर वोटिंग ने चुनावी समीकरणों में बड़ा बदलाव कर दिया है। मतदान के बाद से ही यह चर्चा आम हो गई है कि महिला मतदाताओं की इस अभूतपूर्व सक्रियता से किस प्रत्याशी को लाभ मिलेगा। जहां महागठबंधन समर्थक इसे बदलाव की बयार मान रहे हैं, वहीं एनडीए समर्थक इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिलाओं के लिए चलाई गई योजनाओं का परिणाम बता रहे हैं। चुनाव विश्लेषकों का मानना है कि जीविका दीदियों की सक्रियता ने भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं, दीपावली और छठ पर्व पर सपरिवार लौटे प्रवासी मजदूरों ने भी मतदान में उत्साह बढ़ाया। बताया जाता है कि वर्ष 2020 में भोरे विधानसभा क्षेत्र में कुल 53.54 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि इस बार यह आंकड़ा बढ़कर 62.86 प्...