सीवान, नवम्बर 10 -- आशुतोष कुमार सीवान। जिले के आठों विधान सभा में इस बार विधानसभा चुनाव में महिलाओं की बंपर वोटिंग ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। मतदान के आंकड़े बताते हैं कि कई क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरुषों से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। यही कारण है कि अब हर राजनीतिक दल महिलाओं के इस उत्साह को अपने पक्ष में बताने में जुटा है। एनडीए नेताओं का कहना है कि महिलाओं ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों पर भरोसा जताया है। उनका दावा है कि सरकारी योजनाओं में उज्ज्वला योजना, हर घर नल का जल, जीविका दीदियों को दस हजार, पेंश की राशि चार सौ रुपये से ग्यारह सौ करने और महिला सुरक्षा अभियानों ने महिलाओं के जीवन में बदलाव लाया है। एनडीए के अनुसार, यह भरोसा ही है जिसने महिलाओं को बड़ी संख्या में उनके पक्ष में मतद...