कोडरमा, नवम्बर 14 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25वें वर्ष रजत जयंती के अवसर पर जेएसएलपीएस (झारखंड स्टेट आजीविका प्रोत्साहन सोसाइटी) के अंतर्गत प्रखंड के सभी 110 ग्राम संगठनों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने, सामाजिक जागरूकता फैलाने और समुदाय को विकास के मूल एजेंडे से जोड़ने पर केंद्रित रहा। समारोह की शुरुआत ग्राम संगठनों द्वारा दस सूत्रों के पालन की सामूहिक शपथ के साथ हुई। इसके बाद झारखंड राज्य की स्थापना के बाद बीते 25 वर्षों में हुई प्रगति और आगामी 5 वर्षों की कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और ग्रामीण समुदाय को लैंगिक समानता, बाल विवाह निषेध, डायन-बिसाही रोकथाम, महिलाओं के प्रति हिंसा, स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता जैसे ...