मिर्जापुर, दिसम्बर 27 -- हलिया,हिन्दुस्तान संवाद। देर रात पुराने रेंज कार्यालय पर शनिवार को पहुंचे डीएफओ कैमूर वन्यजीव प्रभाग,तापस मिहिर ने महिलाओं के प्रदर्शन के बाद वन्यजीव रक्षक शिवम सिंह व संदीप कुमार को वन्यजीव प्रतिपालक कार्यालय चुर्क से संबद्ध कर दिया। मौके पर उपस्थित अपना दल विधायक प्रतिनिधि रमाकांत पटेल,सपा नेत्री कीर्ति कोल व ग्राम प्रधान शिव बाबू सेठ को कार्रवाई की जानकारी दी। उधर वन विभाग की ओर से हलिया रेंज के अंतर्गत वन्यजीव सेंचुरी क्षेत्र स्थित मगरदा जंगल में वन्यजीवों के प्राकृतिक वास को नष्ट करने व पेड़ कटान करने वाले दो नामजद पुरुष सहित 15 अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध वन रक्षक ने मुकदमा दर्ज करा दिया है। वन रक्षक शिवम सिंह की ओर से दर्ज कराये गए केस में आरोप लगाया गया है कि गुरूवार को मुखबिर से सूचना मिली कि वन्यजीव अभ्यारण...