नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- वसंत कुंज छेड़छाड़ मामले पर डीसीपी साउथ वेस्ट अमित गोयल ने कहा, "उनकी (पार्थ सारथी उर्फ ​​चैत्यानंद सरस्वती) मानसिकता एक सामान्य संत से थोड़ी अलग थी क्योंकि वह महिलाओं के सोशल मीडिया प्रोफाइल से उनके स्क्रीनशॉट लेते थे। यह महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न के आरोपों से जुड़ा है। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए वह अपना मोबाइल नंबर इस्तेमाल करने से बच रहे थे।" दिल्ली के वसंत कुंज स्थित प्राइवेट इंस्टीट्यूट में 17 छात्राओं के साथ यौन शोषण के आरोपों में फंसे चैतन्यानंद स्वामी को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। वह फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। खबर है कि चैतन्यानंद स्वामी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और सवालों के जवाब भी ठीक से नहीं दे रहा है। इस बीच पुलिस ने उसके...