हापुड़, जुलाई 5 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गोहरा आलमगीरपुर में लगने वाले माता के मेले में 29 जून को चैन छीनने वाले गिरोह के सदस्यों ने तीन महिलाओं के गले से लाखों रुपये की तीन चेन झपट ली थी। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे। इस वारदात को हुए पांच दिन हो चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इस मामले में एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उत्तराखंड हरिद्वार के रूड़की निवासी पूनम कौशिक ने बताया था कि वह अपने मायके गांव मुदाफरा आई हुई थीं। वर्षों से गांव गोहरा आलमगीरपुर में माता का मेला लगता हुआ आ रहा है। आसपास के गांव के हजारों ग्रामीणों का मेले में तांता लगा रहता है। जिसके कारण यहां अधिक भीड़ भी रहती है। रविवार की सुबह वह गांव गोहरा आलमगीरपुर में लगने व...