छिंदवाड़ा, अप्रैल 28 -- मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में दो महिलाओं के बीच कॉल रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में भाजपा के एक पार्षद और दो अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मुख्य आरोपी विनोद मालवी छिंदवाड़ा जिले की परासिया नगर पालिका के भाजपा पार्षद हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने रविवार को बताया कि भाजपा पार्षद अनुज पाटकर ने आरोपी विनोद मालवी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि मालवी के कृत्य से पार्टी की छवि खराब हुई है। हालांकि, मालवी ने कहा कि उसने अनजाने में कॉल रिकॉर्डिंग को वॉट्सऐप ग्रुप पर शेयर कर दी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी जांच की, जिसमें पाया गया कि विनोद मालवी सहित तीन लोग इसमें शामिल थे। भाजपा पार्षद अनुज पाटकर ने अपनी शिकायत में आरोप ल...