सीतामढ़ी, मार्च 9 -- सीतामढ़ी । एसआरके गोयनका कॉलेज में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुई। मनोविज्ञान विभाग में प्राध्यापिका डॉ. रानी कुमारी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस केक काटकर मनाया गया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापिका, महिला कर्मचारी एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान प्रेरणादायक भाषण व विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। महिलाओं की उपलब्धियों व उनके योगदान पर चर्चा हुई। मौके पर छात्राओं ने भी अपनी प्रस्तुतियों से महिलाओं के प्रति सम्मान व उनके महत्व को दर्शाया। प्रभारी प्राचार्य मो. सनाउल्लाह ने महिला दिवस के अवसर पर सभी महिला शिक्षकों एवं कर्मचारी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल महिलाओं के महत्व को उजागर करते है...