गुमला, मई 9 -- कामडारा प्रतिनिधि । गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी गुरुवार को कामडारा प्रखंड के छोटा सोनमेर गांव पहुंचे। जहां उन्होंनेप्रदान और महिला विकास मंडल के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वंय ग्रामीण महिलाओं से बातचीत कर उनके प्रयासों को सराहा और विभिन्न योजनाओं के जमीनी कार्यों की जानकारी ली।गांव पहुंचते ही उपायुक्त ने ग्रामीण महिलाओं के साथ बैठक कर मनरेगा और प्रदान के माध्यम से संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। सुप्रिया बरवार ने डीसी को महिला मंडल, विकास ग्राम संगठन,आम बागवानी, टीसीबी और मेढ़बंदी जैसे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि गांव के 66 घरों में से 14 परिवार आम बागवानी से लाभान्वित हो रहे हैं। 13 एकड़ में टीसीबी और नौ एकड़ में मेढ़बंदी का कार्य पूरा हुआ है। जिससे धान व मडुआ की खेती में वृद्धि हुई है और जल संचय भी ...