जमुई, जुलाई 15 -- सिकंदरा । निज प्रतिनिधि जे. एम. फाइनेंशियल फाउंडेशन एवं जे. के. ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से स्थापित वर्धमान उत्कृष्टता केंद्र में सोमवार को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई। सिलाई एवं हस्त कढ़ाई का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 42 महिलाओं को सफलतापूर्वक पाठ्यक्त्रम पूरा करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर जे. के. ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (उएड) श्री राम भटनागर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी सफल महिला प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें अपने स्वयं के उद्यम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया, और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही कुछ प्रतिभागियों को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। जिन्होंने प्रशिक्...