आरा, मई 11 -- -12 प्रखंडों में 24 ग्राम संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किये गये -सहसपुर गांव की पशुपालक महिलाओं ने 200 पशुओं के लिए शेड की मांग की -सारा गांव की महिलाओं ने जीविका बैंक बनाने की मांग रखी आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले में चल रहा महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं की आकांक्षा और उनके विचारों को साझा करने का प्रभावी मंच बन गया है। यह मंच महिलाओं को अपने आस-पास की समस्यायों से संबंधित सामाजिक मुद्दों पर खुलकर चर्चा करने का अवसर प्रदान कर रहा है। इस दौरान महिलाएं अपने अधिकारों एवं सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक हो रही हैं और एक-दूसरे को प्रेरित कर रही हैं। जिले के 12 प्रखंडों में 24 ग्राम सगठनों की ओर से रविवार को महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। चरपोखरी प्रखंड के पसौर पंचायत के सहसपुर गांव की...