खगडि़या, जून 2 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। जिले में संचालित महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं की आवाज़ को मुखर करने का एक प्रभावी मंच बनकर सामने आया है। इस मंच के माध्यम से महिलाएं नि:संकोच अपने विचार और आकांक्षाएं साझा कर रही हैं। वे न केवल महिला सशक्तिकरण से जुड़ी सरकारी योजनाओं जैसे-बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या विवाह योजना, उज्ज्वला योजना आदि की सराहना कर रही हैं, बल्कि इन योजनाओं से उन्हें और उनकी बेटियों को मिले लाभ को भी खुलकर व्यक्त कर रही हैं। यह मंच बच्चियों के जन्म, शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य और विवाह तक के हर चरण में उन्हें समर्थ बनाने की योजनाओं की जानकारी और जागरूकता बढ़ा रहा है। इसके साथ ही महिलाएँ अपने गांव-समुदाय से जुड़ी स्थानीय समस्याएं, जैसे स्वास्थ्य केंद्र की कमी, प्रशिक्षण केंद्र की आवश्यकता, बीज भंडार, पुस्तकालय आदि की मांग भी रख...